
मैहतपुर : पंजाब नैशनल बैंक की स्थानीय शाखा में सवा करोड़ रुपए के जाली चैक मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान संजीव भसीन निवासी पंजाब और अजय निवासी ऊना के रूप में हुई है। एएसपी राकेश सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। चैक के फर्जीवाड़े को लेकर दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में एक करोड़ 20 लाख रुपए का जाली चैक लगाने वाले नंगल निवासी नरेंद्र ठाकुर से पूछताछ के बाद इस बात का पता चला था कि उन्हें जाली चैक पकड़े गए गिरोह के इन 2 लोगों ने ही दिया था। पिछले दिनों स्थानीय शाखा में लगाया गया चैक अहमदाबाद की एक फर्म ओसवाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त बैंक शाखा में इस बात की पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में अहमदाबाद बैंक में इसकी पड़ताल की जा रही है। उक्त चैक के नंबर का मिलान करने पर पता चला कि भुगतान हो चुका है। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। एएसपी राकेश सिंह ने कहा कि पकड़े गए गिरोह के उक्त सदस्यों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।