
सोलन। युवाओं के सोशल नेटवर्किंग साइट्स की तरफ बढ़ते कदम उन्हें जाने अनजाने क्राइम की तरफ झाेंक रहे हैं। आए दिन साइट्स पर फर्जी आईडी बनाकर युवतियों की तस्वीरें चस्पां दी जा रही हैं। जिन्हें आईडी होने के बारे में शायद पता भी नहीं हो। सोलन में एक छात्रा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। फेक आईडी की शिकायत युवती ने पुलिस में की है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती इस फर्जीवाड़े की शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक युवती छात्रा है। युवती ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात शख्स ने उसकी फर्जी आईडी बनाकर फोटो लगा दी है। इस आईडी की आड़ में आरोपी मानसिक रूप से आघात पहुंचा रहा है। पुलिस ने धारा 465,469 और धारा 67 आईटी एक्ट तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। मामला दर्ज होने की पुष्टि एसपी पीके ठाकुर ने की है।
क्या है फेसबुक पर फेक आईडी
फेसबुक पर लगभग हर वर्ग के व्यक्ति की आईडी होना आजकल आम बात है। सोशल नेटवर्किंग पर कुछ शरारती तत्व किसी दूसरे की फोटो चुराकर अपनी एक अलग आईडी तैयार करने में जुटे हुए हैं। जिससे किसी भी अनजान लड़के या लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनसे चैट की जाए। अश्लीलता और बेहूदा मजाक चैट पर होना आम बात है।
कहां से आती है फोटो
फेसबुक के अधिकत्तर यूजर अपनी आईडी पर अपना फोटो ही लगाते हैं। जिससे उनके नाम के साथ उनकी पहचान बनाने में आसानी रहती है। जानकारों की मानें तो अधिक फेसबुक का यूज युुवतियां करती हैं। युवतियां अपने नाम के साथ पहचान बनाने के लिए अपनी फोटो पिक अपलोड करती है। जिसे फेस बुक का कोई भी दूसरा यूजर आसानी से देख सकता है और साथ ही एक फोटो में एक अन्य एक ऑप्शन से उस फोटो पर सेव कर लेता है और उस फोटो का गलत फायदा उठा कर दूसरी आईडी में तबदील कर देता है और उसका गलत इस्तेमाल करता है।
सावधानियां:-
– फोटो को लाक करने का आपशन भी रहता है, इसे इस्तेमाल करें
– किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट जरा संभल कर कुबूल करें
– फोटो छिपाने का भी विकल्प है, जिसे मात्र आपके चुनिंदा फ्रेंडस ही देख सकते हैं।
– अपना फेसबुक पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहे
– हो सके तो नेटवर्किंग में अपने फोटो अपलोड न करें