
मंडी। ऐतिहासिक पड्डल मैदान में खेली जा रही शिवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को प्रेस क्लब मंडी और विलेजर ने अपने-अपने मैच जीत लिए। प्रेस क्लब के कप्तान मुरारी शर्मा ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज अजय ने शानदार अर्धशतक जमाया, वहीं हिमांशु ने 28 और जितेंद्र के 18 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत प्रेस क्लब मंडी की टीम ने निर्धारित पंद्रह ओवरों मे तीन विकेट के नुकसान पर 120 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। वहीं मंडी एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए चमन, रतन तथा ललित नेगी ने एक एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मंडी एकादश की टीम ने हालांकि लक्ष्य तक पहुंचने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 110 रन पर ही ढेर हो गई। प्रेस क्लब की ओर से पंकज पंडित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। मंडी एकादश की ओर से चमन ने सबसे अधिक 32 तथा सर्वजीत ने 20 रन बनाए। प्रेस क्लब मंडी की ओर से पंकज ने चार, सुरेंद्र ने दो तथा कप्तान मुरारी शर्मा, जितेंद्र और कुलवंत ने एक-एक विकेट झटका। इससे पूर्व हैजर्ड और विलेजर्स के बीच खेले गए पहले मैच में विलेजर्स ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए। ललित ने 33 व धर्मेंद्र ने 31 रन बनाए। अजय ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान मे उतरी हैजर्ड की टीम मात्र 54 रनों पर ढेर हो गई। उमेश और नीलू ने बारह-बारह रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। अभिषेक ने चार तथा मनीष और राजू ने दो-दो विकेट हासिल किए। इस तरह विलेजर्स ने चालीस रन से मैच जीत लिया।