पोस्टल बैलेट निगरानी से नदारद दो कांस्टेबल निलंबित

शिमला। जिला उपायुक्त कार्यालय में विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए आ रहे पोस्टल बैलेट पेपरों की निगरानी के लिए तैनात दो कांस्टेबल निलंबित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण में दोनों ड्यूटी से गैर हाजिर पाए गए। एसपी चंद्रशेखर पंडित ने दोनों कर्मियों को निलंबित कर मामले की जांच शुरू करा दी है।
शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण और कसुम्पटी विस क्षेत्रों के तहत आने वाले कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट पेपर जिला उपायुक्त कार्यालय में जमा करने को विशेष प्रबंध किए गए हैं। शिमला शहरी सीट के लिए पोस्टल बैलेट नायब तहसीलदार (शहरी) कार्यालय, शिमला ग्रामीण सीट के उपमंडलाधिकारी ग्रामीण कार्यालय और कसुम्पटी के पोस्टल बैलेट एडीएम प्रोटोकाल के कार्यालय में जमा हो रहे हैं। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने दो-दो कांस्टेबल हर कार्यालय में तैनात किए हैं।
बताया जा रहा है कि शिमला शहरी सीट के पोस्टल बैलेट पेपरों की निगरानी के लिए तैनात दो कांस्टेबल ड्यूटी टाइम में पुलिस कैंटीन के पास घूमते पाए गए। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर पंडित कैंटीन के पास से गुजर रहे थे। एकाएक पुलिस अधीक्षक की नजर इन पर पड़ी। पूछने पर यह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

ड्यूटी से नदारद होने पर किए निलंबित : पठानिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश पठानिया ने दोनों कांस्टेबलों को निलंबित करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों ड्यूटी टाइम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास पाए गए। पठानिया ने कहा कि मामला संवेदनशील होने के चलते दोनों को निलंबित किया गया है।

शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त हुए पोस्टल बैलेट : 184
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त हुए पोस्टल बैलेट : 279
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त हुए पोस्टल बैलेट : 207

20 दिसंबर सुबह 8:00 बजे तक लेंगे पोस्टल बैलेट
पोस्टल बैलेट पेपर मतगणना के दिन 20 दिसंबर सुबह 8:00 बजे तक लिए जाएंगे। इसके बाद प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट पेपर मान्य नहीं होंगे।

कोषागार में कड़ा पहरा
शाम पांच बजे के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्राप्त हुए पोस्टल बैलेट पेपर जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर में कोषागार में रखे जाते हैं। इनकी सुरक्षा के लिए कड़ा पहरा और डबल लॉक लगाया गया है। जिला पुलिस के अलावा आईटीबीपी और एसएसबी के जवान कोषागार की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।

संजौली कॉलेज में होगी मतगणना
शिमला शहरी, कसुम्पटी और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना संजौली कॉलेज में होगी। मतगणना 20 दिसंबर सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। कालेज में ही तीनों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई हैं। इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया की ओर से तैयार किया गया एक खास साफ्टवेयर जिला के सभी मतगणना केंद्रों में चलेगा। वहां चल रही हर गतिविधि को इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया, स्टेट इलेक्शन कमीशन और जिला निर्वाचन अधिकारी सीधे आनलाइन अपने कार्यालय में देख पाएंगे। आम पब्लिक की सुविधा के लिए रिज मैदान पर बड़ी स्क्रीन चलाने की योजना है।

Related posts