पोलियों ड्राप्स पिलाने को शिक्षा विभाग की पहल

ऊना। 20 जनवरी को पल्स पोलियों के प्रथम चरण में सरकारी और गैर स्कूली छोटे बच्चों को हर हालत में पोलियो ड्राप पिलाने को इस बार शिक्षा विभाग भी अहम भूमिका निभाएगा। कोई भी बच्चा पल्स पालियो प्रतिरक्षक दवा पीने से वंचित न रहे सके। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुशील पुंडीर ने कहा कि शिक्षा जगत में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में समस्त शिक्षा खंड अधिकारियों को दायित्व बनता है कि प्राथमिक पाठशालाओं के लगभग सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य ही पिलाई जाए। इस बारे स्कूल की सुबह कालीन सभाओं में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने को समुचित प्रबंध किए जाए। उपनिदेशक ने जिला के सभी शिक्षा खंड अधिकारियों, बीआरसी प्राथमिक अप्पर प्राइमरी और मिडल स्कूलों के मुख्याध्यापक और जिला के सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्यों, मुख्य अध्यापकों और स्काउट एंड गाइड, प्राथमिक स्कूली क्रीड़ा संगठन , ऐलीमेंटरी स्कूली क्रीड़ा संघ, प्रधानाचार्य डाइट देहलां तथा प्राथमिक शिक्षक संघ ऊना से अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है। अभियान को सफल बनाने को 9 जनवरी सुबह 11 बजे बीआरसी भवन ऊना में बैठक भी आयोजित की। उपनिदेशक ने कहा कि इस 20 जनवरी और 24 फरवरी को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में शिक्षा विभाग रचनात्मक और कारगर भूमिका अदा करेगा। उन्होने इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करवाने का भी प्रावधान किया जाएगा।

Related posts