पेड पार्किंग में लग रही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

ऊना। जिला मुख्यालय पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वालों से पार्किंग के नाम पर भी वसूली हो रही है। नंबर प्लेट लगाने के लिए लोगों को अलग से 10 रुपये की राशि चुकानी पड़ रही है।
प्रशासन की ओर से नंबर प्लेट लगाने के लिए चुना गया स्थान एक पार्किंग स्थल है। लोगों को नंबर प्लेट लगाने के लिए पार्किंग के अंदर वाहनों को ले जाना पड़ता है। प्लेट लगने के बाद पार्किंग परिसर के प्रबंधक लोगों से पार्किंग फीस लेने लगते हैं। जब लोग फीस का कारण पूछते हैं तो गाड़ी पार्क करने का हवाला दिया जाता है। लोगों का सवाल है कि जब वे नंबर प्लेट लगाने की पूरी फीस अदा कर रहे हैं तो अलग से पार्किंग की फीस क्यों?
नंबर प्लेट लगवाने वालों विजय कुमार, पुनीत कंवर, राजेंद्र शर्मा, राजकुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार ने आरोप लगाया कि नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी और पार्किंग प्रबंधकों के बीच सांठ-गांठ चल रही है। रोजाना नंबर प्लेट लगाने वाले गाड़ी मालिकों से पार्किंग की राशि वसूली जा रही है। यह गलत है। लोगों ने बताया कि जब नंबर प्लेट लगाने वाले कर्मियों से पूछा जाता है कि फीस किस बात की तो कर्मचारी प्रशासन के फरमान देकर पल्ला झाड़ लेते है।

प्रशासन की ओर से पार्किंग के नाम पर वसूली के आदेश नहीं दिए गए हैं। मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। – नरेश ठाकुर, एसडीएम

Related posts