
दौलतपुर चौक (ऊना)। हिमाचल प्रदेश पेंशनर कल्याण संघ गगरेट की मासिक सभा का आयोजन प्रधान राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में घनारी में हुआ। सभा में रमेश भरद्वाज जिला कार्यकारिणी सदस्य विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस दौैरान प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर सभी वित्तीय लाभ दिए जाएं। इस मौके पर गगरेट ब्लाक महासचिव ओमराज कंवर, जिला कार्यकारिणी सदस्य सतपाल कालिया, बिशनदास मल्होत्रा, रामपाल, धीमान, रामसिंह, लेखराज शर्मा, राजेंद्र शर्मा, होशियार सिंह, कृपाल डढवाल, कमला देवी, सोमा देवी, शंकरी देवी एवं अन्य पेंशनरों ने काफी संख्या में हिस्सा लिया। दिल्ली में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई तथा इस दुखदाई मौत पर सभी पेंशनरों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। केंद्र सरकार से मांग की गई कि इस कुकृत्य की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़े से कड़े कानून एवं समाज में चेतना लाई जाए। बैठक में नवगठित सरकार को बधाई दी गई।