पुल से छलांग लगाने वाली युवती की लाश मिली

बिलासपुर। कंदरौर पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने ज्योरीपुल के नजदीक नदी के बहाव में बह रहे इस शव को बरामद कर लिया। मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत प्रधान दाड़ी-बाड़ी ने पुलिस थाना सदर को दूरभाष पर सूचना दी कि ज्योरीपतन के नजदीक दरिया में एक शव है। सूचना मिलते ही पुलिस का एक दल तुरंत मौके पर पहुंचा और शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी से बाहर निकाला। इसके बाद थानों के सब जिलों को संपर्क किया तो पता चला कि एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने युवती के परिजनों को थाना बुलाया तो उन्होंने उसकी पहचान की। पुलिस के मुताबिक मृतक युवती की पहचान चंचल कुमारी सुपुत्री निक्कू राम निवासी अंदरोली के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवती ने 24 मार्च को कंदरौर पुल से छलांग लगाई थी। जिला अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी अनुपम शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। मामले की छानबीन की जा ही है।

Related posts