विकासनगर। पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति के एवज में बेरोजगार से दो लाख रुपये ठग लिए गए। नियुक्ति को लेकर आत्मविश्वास के साथ भर्ती में गया युवक शारीरिक परीक्षा में ही बाहर हो गया। उसके पिता ने ठगों से अपने रुपये वापस मांगे तो वह मुकर गए। इस संबंध में पीड़ित के पिता की तरफ से मुकदमा लिखवाया गया है।
मोहम्मद नाजिम निवासी ढकरानी के अनुसार वर्ष 2012 में देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कांस्टेबल भर्ती मेले के दौरान उन्हें राजकुमार पुत्र छोटे लाल निवासी जस्सोवाला मिला। उसने उन्हें झांसे में लिया कि वह पुलिस लाइन में तैनात पीआरडी के जवान वीर सिंह रावत को जानता है। रावत की पुलिस अधिकारियों तक पहुंच है। वह उनके बेटे को कांस्टेबल बनवा देगा। उसकी बातों में आकर उन्होंने दो लाख रुपये दे दिए, लेकिन भर्ती में उनका बेटा फिजिकल में ही बाहर हो गया। राजकुमार से जब उन्होंने अपने दो लाख रुपये मांगे तो वह मुकर गया। एसएसआई गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।