पुलिस ने आरोपी को कानपुर से दबोचा

नई दिल्ली। वसंत विहार में शिवानी खुदकुशी मामले में पुलिस ने आरोपी अल्तमस को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर युवती को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। वह युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था। उसके खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को कानपुर से पकड़ा गया। दक्षिण जिला डीसीपी बीएस जयसवाल ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार, पहले दोस्त से बिगड़ने के बाद शिवानी की अल्तमस से दोस्ती हो गई। आरोपी उससे शादी करना चाहता था। जब युवती को पता लगा कि अल्तमस पढ़ा-लिखा नहीं है तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। शिवानी ने अल्तमस को बताया था कि वह आईएएस से शादी करेगी तो अल्तमस पर भी आईएएस बनने का भूत सवार हो गया। कम पढ़ा लिखा होने के बावजूद वह किताबें खरीद कर ले आया। दो दिन पढ़ने के बाद ही उसके सिर में दर्द होने लगा और उसने किताबें फेंक दी थीं। पुलिस ने युवती के पिता के भी बयान लिए हैं। गौरतलब है कि गुड़गांव के एक कॉल सेंटर में सीनियर पद पर काम करने वाली शिवानी ने मंगलवार तड़के फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वह हरिद्वार की रहने वाली थी।

Related posts