
अंद्रेटा (कांगड़ा)। पंचरुखी के लदोह गांव में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर कबीर समाज सुधार सभा ने कई सवाल उठाए हैं। सभा ने पुलिस प्रशासन को चेताया है कि युवक की मौत की जांच सही ढंग से नहीं हुई तो कंबीर पंथी सभा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगी।
सभा ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वह अब तक हुई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। सभा के जिला कांगड़ा महासचिव मिलाप चंद और पालमपुर तहसील के प्रधान कैप्टन धर्मवीर ने कहा कि पुलिस चंचल की मौत की निष्पक्ष जांच नहीं करती है, तो कबीर पंथी समाज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगा। इसमें राज्य भर से सभा के सदस्य शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात लदोह पंचायत में युवक चंचल कुमार बेसुध हालत में पड़ा मिला। घटनास्थल से मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस अभी 174 के तहत कार्यवाही कर रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम और फोरेंसिंक जांच की रिपोर्ट के इंतजार में है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, पंचरुखी चौकी प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि पुलिस हर तथ्य की बारीकी से जांच कर रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञों व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन फिर भी मृतक युवक के परिजनों को शक या सुराग लगता है तो वह चौकी प्रभारी या पुलिस के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है।