पुलिसवाले के बेटे ने की बुजुर्ग की पिटाई

नई दिल्ली। दक्षिण जिले के वसंतकुंज इलाके में रोडरेज का मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने पहले बुजुर्ग की गाड़ी में टक्कर मारी। जब बुजुर्ग ने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उनके साथ मारपीट की। मौके पर एक आरोपी ने खुद को एचएचओ का बेटा बताते हुए बुजुर्ग को धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि आरोपी युवकों ने शराब पी रखी थी। वसंतकुंज (साउथ) पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी युवकों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस के अनुसार मरहम नगर निवासी कृष्ण (66) ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह साथी बीपी गौड़ के साथ टी-3 आईजीआई एयरपोर्ट पर ओएमआर के ऑफिस में बुधवार सुबह मीटिंग के लिए जा रहे थे। जब वह रंगपुरी सर्किल पर पहुंचे तो गुड़गांव की तरफ से आ रही कार ने उनकी अल्टो कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जब उन्होंने विरोध किया तो दूसरी कार से दो-तीन युवक निकले।

इन युवकों ने शराब पी रखी थी।
कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवकों ने उनके साथ मारपीट की। एक लंबे बाल वाले युवक ने कहा कि वह एसएचओ का बेटा है और वह सबको देख लेगा। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि वह कौन एसएचओ है जिसका बेटा धमकी दे रहा था।

Related posts