
नई दिल्ली।(वीरेन्द्र खागटा ) वसंत विहार में गैंगरेप की शिकार छात्रा के नमूने डीएनए जांच के लिए भेज दिए गए हैं। सीबीआई की सीएसएफएल में जांच की जाएगी। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छात्रा के बाल, खून, अन्य नमूनों को भेजा गया है। बस से मिले बाल, खून, आरोपियों के कपड़े आदि भी भेजे गए हैं। पुलिस ने सीएसएफएल से जांच में सहयोग करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आग्रह किया है।
वहीं, जिन तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। उन्हें रामाधार ने पहचानने से इंकार कर दिया है। गैंगरेप के आरोपियों ने वारदात से पहले रामाधार को लूटा था और उसे आईटीआई फ्लाईओवर के पास फेंक दिया था। रामाधार ने आरोप लगाया था कि उसने लूटपाट के लिए गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों से शिकायत की थी, पुलिसकर्मियों ने उसे वसंत विहार थाने जाने के लिए कहा था। जिस जगह रामाधार को फेंका गया था वहां चार थाने हौजखास, मालवीय नगर, सफदरजंग एंकलेव और वसंत विहार का इलाका पड़ता है। चारों थानों से यहां की बीट वालों को बुलाया गया था और रामाधार से पहचान करवाई गई थी। ये भी कहा जा रहा है कि हौजखास थाने से जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। इनमें से एक पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म करके घर जा चुका था।