पिथौरागढ़ के 3350 में 394 युवकों ने पार की पहली बाधा

रानीखेत। सोमनाथ मैदान में चल रही सेना की ओपन भर्ती रैली में पिथौरागढ़ जिले के 394 युवाओं ने दौड़ की पहली बाधा पार की। शुक्रवार को ट्रेडमैन पदों के अभ्यर्थी चंपावत जिले के युवाओं के साथ दौड़ लगाएंगे। दौड़ में सफल रहे अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण देर शाम तक चलता रहा। भर्ती कार्यक्रम को सहयोग करने के लिए एआरओ के अधिकारियों ने सेना, कैंट, प्रशासन और पुलिस का आभार जताया है।
पिथौराढ़ जिले की भर्ती में चार हजार युवक उमड़ पड़े। इनमें से 650 युवक लंबाई में बाहर हुए। 3350 युवकों को दौड़ने का मौका मिला। भर्ती अधिकारी पुनीत दत्ता ने बताया कि पिथौरागढ़ जिले से ट्रेडमैन के पदों के अभ्यर्थी चंपावत जिले के युवाओं के साथ दौड़ लगाएंगे। शारीरिक परीक्षण, प्रपत्रों की जांच आदि भी साथ-साथ चल रही है। इधर, युवाओं की उमड़ी भीड़ के कारण शाम को काफी चहल पहल है। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी शांति व्यवस्था के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।

Related posts