पाक हमले के पीछे हाफिज सईद तो नहीं?

पाक हमले के पीछे हाफिज सईद तो नहीं?

पाकिस्तानी सेना के हमले के पीछे मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का हाथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक पाक सेना के हमले से ठीक एक हफ्ते पहले लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद ने पुंछ सीमा से लगी एलओसी का दौरा किया था।

खबर के मुताबिक हाफिज सईद ने ही पाक सैनिकों को ऐसा करने के लिए उकसाया था। उसने लश्कर की बॉर्डर एक्‍शन टीम को फायरिंग के लिए उकसाया। लश्कर की बॉर्डर एक्शन टीम पाकिस्तानी सेना को नियमित रूप से मदद करती है। अखबार ने खुफिया विभाग के हवाले से लिखा है कि लश्कर की बॉर्डर एक्‍शन टीम भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने में पाकिस्तानी सेना के सा‌थ मिलकर काम करती है।

गौरतलब है कि पाक सेना के हमले में 8 जनवरी को भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। माना जा रहा है कि सीमा पर घुसपैठ रोकने की कोशिश में ही भारतीय जवान शहीद हुए थे। भारत ने पाक सेना के इस हमले को उकसावे की कार्रवाई करार दिया है। वहीं, पाकिस्तान ने इस हमले से इंकार किया है।

दूसरी तरफ शिवसेना ने इस मामले पर कहा है कि भारत को पाकिस्तान की कार्रवाई के जवाब में उसपर हमला करना चाहिए। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है कि पाकिस्तान ने भारत को चुनौती दी है। भारत को इस चुनौती को स्वीकार कर पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए।

उन्होंने रक्षा मंत्री एके एंटनी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सेना के परमाणु बम और लड़ाकू विमान किस काम के हैं। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे सुनकर पूरे देश को खड़ा हो जाना चाहिए और जय हिंद-जय जवान के सा‌थ पाक पर हमला बोलना चाहिए।

Related posts