पाक में बम विस्फोट में छह लोगों की मौत, 50 घायल

कराची: पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में आज एक रेलवे स्टेशन के बाहर बस में हुए जबर्दस्त बम विस्फोट में कम से कम छह लोग मारे गए और करीब 50 अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस में जब विस्फोट हुआ तो वह कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन के समीप स्थित टर्मिनल से रवाना हो रही थी। यह विस्फोट उस स्थान पर हुआ जो आर्मी हाउस से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है।

आर्मी हाउस पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष का आधिकारिक निवास स्थान है। कराची आने पर वह यहीं रुकते हैं। टेलीविजन चैनलों ने बताया कि सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कराची में थे और वह कल रात आर्मी हाउस में रुके थे। जिन्ना अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनके अस्पताल में छह शव आये हैं। इनमें एक शव भी शामिल है जो कई टुकड़ों में है। अस्पताल में 48 घायलों को भी ले आया गया है जिनमे से आठ की हालत गंभीर है। घायलों में महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं।

Related posts