
पेशावर: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा के शीर्ष कमांडर अबू जैद सहिद दस लोग मारे गये हैं। सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान की सीमा के पास पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने पर गत गुरूवार को अमेरिकी ड्रोन हमला हुआ था।
सूत्रों ने इस हमले में अबू जैद के मारे जाने की आज सूचना दी। जैद ने कुछ दिन पहले ही इस खुफिया ठिकाने में शरण ली थी। पाकिस्तान सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ड्रोन हमले में अलकायदा के शीर्ष कमांडर के मारे जाने की सूचना मिली है लेकिन उन्होंने इस खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। गत जून में अमेरिकी ड्रोन हमले में अबू याह्या अल लिबी के मारे जाने के बाद जैद को अलकायदा का सबसे कट्टर आतंकवादी माना जाता था।