पाकिस्तान से हारकर भारत ने कांस्य भी गंवाया

मेलबोर्न: भारतीय हाकी टीम को चैंपियंस ट्राफी में एक बार मायूसी हाथ लगी जब चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने आज उसे बेहद रोमांचक मुकाबले में 2-3 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया। वाइल्ड कार्ड से चैंपियंस ट्राफी का टिकट पाने वाले भारत ने वी रघुनाथ के सातवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किए गए गोल से बढत बनायी लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने दनादन तीन गोल करते हुए भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

भारत के लिए दूसरा गोल रूपिन्दर पाल सिंह ने मैच के 70वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान जूनियर ने 22वें, शफकत रसूल ने 41वें और मोहम्मद अतीक ने 66वें मिनट में गोल किए। हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी1 पाकिस्तान ने 2004 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्राफी में पदक जीता है जबकि भारत को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्राफी में एकमात्र कांस्य पदक 1982 में जीता था।

Related posts