
पेशावर: पाकिस्तानी में दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में 41 लोगों की मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गत सप्ताह अगवा किये गए 21 पाकिस्तानी सैनिकों की तालिबान ने हत्या कर दी है। पश्चिमोत्तर क्षेत्र के कबायलियों ने इनके शव बरामद किए थे। इन सभी शवों के हाथ पैर बंधे हुए थे तथा आंखों पर पट्टी बंधी थी।
इसके अलावा ईरान की यात्रा पर जा रहे 20 शिया जायरीनों की भी एक कार बम विस्फोट में मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि जब इन्हें लेकर जा रहे तीन बसों का काफिला एक कार से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था तभी उसमें विस्फोट हो गया। इस हमले में 24 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
वहीं, तालिबान प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने 21 सैनिकों की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हमलों में इजाफा करने की बात कही है।