इस्लामाबाद (आईएएनएस): पाकिस्तान की नवनिर्वाचित नेशनल असेम्बली का पहला सत्र शनिवार को सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हो गया। नेशनल असेम्बली की निवर्तमान अध्यक्ष फहमिदा मिर्जा ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई। मिर्जा स्वयं नेशनल असेम्बली की निर्वाचित सदस्य हैं, और उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में सदस्यों को बधाई दी। सरकारी और निजी टीवी चैनलों ने शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया।
नेशनल असेम्बली का पहला सत्र, केंद्र और चार प्रांतों में 11 मई के आम चुनाव के बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सत्ता हस्तांतरण के प्रथम चरण का प्रतीक है। 342 सदस्यीय नेशनल असेम्बली के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सोमवार को होने की सम्भावना है। सदन में पांच जून को देश के नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। सभी दलों ने सत्र शुरू होने से पहले अपने संसदीय दल की बैठक की और रणनीति पर चर्चा की।
भावी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की बैठक की अध्यक्षता की। दो बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान का नेतृत्व करने जा रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, जमात उलेमा-ए-इस्लाम और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) ने भी अलग-अलग बैठकें की