
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के संघीय मंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यक समुदायों के लिए नेशनल और प्रांतीय एसेम्बलियों में सीटे बढ़ाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अध्यक्षता में एक बैठक में मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
सूचना मंत्री कमर जमां कैरा ने संवाददाताओं से कहा कि नेशनल एवं प्रांतीय एसेम्बलियों में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों के लिए 11 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इस संबंध में शीघ्र ही संसद में एक विधेयक रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के दृष्टिकोण एवं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार हमने नेशनल एवं प्रांतीय एसेम्बलियों में अल्पसंख्यकों के लिए सीटें बढ़ाई है जबकि सीनेट में पहले ही सीटें बढ़ा दी गई।
उल्लेखनीय है कि हिंदू महिला का जबर्दस्ती अपहरण और फिर उसका धर्मांतरण, इसाई किशोरी की गिरफ्तारी जैसी कई घटनाओं के बाद अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार आलोचनाओं के केंद्र में आ गई थी।
