
रोहडू। सावड़ा कुड्डू परियोजना में सुरंग निर्माण में लगे करीब पांच सौ मजदूरों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से मजदूरों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। वेतन के साथ-साथ मजदूरों को अवकाश भत्तों का भुगतान भी नहीं किया गया है। शुक्रवार को बैठक आयोजित कर वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संसार चंद खलास्टा तथा महासचिव अजय कुमार दुल्टा ने बताया कि सावड़ा कुड्डू परियोजना में करीब पांच सौ मजदूर सुरंग निर्माण का कार्य कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों से मजदूर अपने परिवारों के साथ आए हुए हैं। उनके बच्चे भी यहीं स्कूलों में पढ़ रहे हैं। वेतन न मिलने के कारण मजदूरों को आर्थिक तंगी से दो चार होना पड़ रहा है। मजदूरों को अवकाश भत्ते भी नहीं दिए गए हैं। महंगाई के दौर में बिना वेतन के घर चलाना मुश्किल हो गया है। कई बार मजदूरों ने वेतन का नियमित भुगतान करने की मांग उठाई लेकिन मजदूरों को प्रबंधन गुमराह कर रहा है। इसलिए शुक्रवार को बैठक आयोजित कर वर्कर्स यूनियन ने निर्णय लिया है कि अगर शीघ्र वेतन भुगतान नहीं किया गया तो मजदूरों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान यूनियन के वित्त सचिव वेद प्रकाश जिंटा, राजेश जिंटा, चमन कोटवी, राकेश कोटवी, अशोक शर्मा, अव्वल सिंह, सुरेंद्र मेहता, विजेंद्र दुल्टा, जसवंत खलास्टा, राजीव राय, लेख राज सहित कई मजदूर उपस्थित थे।