पशु तस्करी में दो गिरफ्तार

बनबसा। पुलिस ने चार भैंसों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर थाने से ही निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
गत रात्रि एसआई बीआर आर्या के नेतृत्व में पुलिस का चीता दल गश्त पर था। चूनाभट्टा-पेट्रोलपंप संपर्क मार्ग पर एक वाहन संदिग्धवस्था में आता देख पुलिस ने उसे रोक लिया। वाहन में भैंस लदी देख पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों के पास भैंसों की खरीद-फरोख्त की रसीद नहीं मिलने पर पुलिस ने उनके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जिन्हें पूछताछ के बाद थाने से ही निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राम सिंह मेहता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में फागपुर निवासी पवन कोहली पुत्र रामीराम एवं गोटिया खटीमा निवासी जाहिद वल्द शाकिर शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन यूके 03 सीए 0358 का एमबी एक्ट में चालान किया गया है। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में पशु तस्करी का धंधा जोरों पर चल रहा है। यहां सक्रिय गिरोह पड़ोसी देश नेपाल से पशु तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहे हैं।

Related posts