ऊना। क्षेत्र के समूर कलां में देर रात पशुशाला में आग लग गई। इसने जल्द ही भयंकर रुप धारण कर लिया। स्थानीय युवाओं ने जान को जोखिम में डाल कर बचाव कार्य आरंभ किए। युवाओं ने कड़ी मेहनत कर छत को नीचे गिरा लिया, जिसमें आग लगी हुई थी। उन्हाेंने दमकल विभाग के आने तक आग को उसी क्षेत्र तक सीमित रखते हुए साथ लगती आधा दर्जन पशुशालाओं और दर्जन भर घरों को सुरक्षित करने में पूरी ताकत झोंक दी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भी कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और सभी को सुरक्षित किया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी।
पशुशाला से उठती आग की लपटों को देख कर शोर मचाया। जिसे सुन स्थानीय युवा मौके पर आ गए। लपटें इतनी ऊंची थी कि गांव के अन्य मोहल्लों के लोग भी आग देखकर मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्यों में जुट गए। हादसे में हजारों रुपये की तूड़ी, बालन और खड़पोश पशुशाला जलकर राख हो गई है। दमकल विभाग के अधिकारी कमल स्वरुप ने बताया कि शुक्रवार रात विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है। स्थानीय युवाओं ने भी इसमें अहम रोल अदा किया है। उधर, एसएचओ ऊना केएल बैरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।