
देहरागोपीपुर/ परागपुर (कांगड़ा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को धरोहर गांव परागपुर में राज्यस्तरीय लोहड़ी मेले का उद्घाटन सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीएम ने लोहड़ी उत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाई गईं प्रदर्शनियों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदेश वासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि परागपुर प्राचीन गांव है। इसलिए सभी को यहां की परंपराओं को संजोकर रखना होगा, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक यहां की परंपराओं को देख सकें। जिसने भी एक साथ लोहड़ी मनाने की परंपरा शुरू की, उसकी मैं सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि जिस संस्कृत विद्यापीठ का मैंने शिलान्यास किया था, वह एक बड़ा पेड़ बन चुका है। यहां पर सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें संस्कृत कालेज प्राध्यापकों ने बताया है कि शीघ्र ही संस्कृत कंप्यूटर की भाषा होगी। ज्ञान ही जीवन में आगे ले जाता है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, कृषि, ब्लाक कार्यालय, आयुर्वेदिक, सिलाई-कढ़ाई आदि की प्रदर्शनियां आयोजित की गईं। इसके उपरांत सीएम गरली गांव पहुंचे और वहां आयोजित लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न, सुलह के विधायक जगजीवन पाल, पूर्व विधायक निखिल राजौर, पूर्व विधायक योगराज, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर राजेंद्र राणा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरोत्तम वालिया, युकां अध्यक्ष जसवां-परागपुर अभिषेक पाधा, युकां अध्यक्ष देहरा पंकज आजाद, केवल वालिया, नीटू वालिया, जिलाधीश सी पालरासू, एसपी दिलजीत सिंह, एसडीएम देहरा एसके पराशर, तहसीलदार बलदेव चंद, अराजपत्रित संघ के पदाधिकारी अमित कौशल, ब्रह्मदास आदि उपस्थित रहे।