रुद्रपुर। दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे एक पनीर व्यवसायी को गोली मारकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए। बदमाश उनकी मार का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग ले गए। गोली लगने से घायल व्यवासायी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसएसपी रिद्घिम अग्रवाल देर रात तक खुद बदमाशों की तलाश में लगी थीं।
मॉडल कॉलोनी निवासी पनीर व्यवसायी सुशील गोयल की काशीपुर रेलवे क्रासिंग के पास दुकान है। रविवार रात करीब सवा दस बजे दुकान बंद कर घर जाने के लिए अपनी में बैठे। उन्होंने दिन भर की सेल के करीब दो लाख रुपये एक बैग में रखकर कार में रखे। जैसे ही वे चलने लगे तो बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उनमें से दो ने कार का शीशा तोड़कर बैग निकालना चाहा। सुशील गोयल बाहर आकर विरोध किया तो एक बदमाश ने उन्हें तमंचा दिखाकर धमकाया। वे बिना डरे बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े बदमाश ने उन पर फायर कर दिया। गोली लगने से सुशील घायल हो गए। उन्हें वहीं छोड़कर बदमाश तुरंत बाइक से रुपये लेकर फरार हो गए। सुशील गोयल ने किसी तरह घायल हालत में ही शोर मचाया। उनका शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसपी रिद्घिम अग्रवाल, एएसपी यशवंत सिंह चौहान, सीओ रेनू लोहनी और कोतवाल राकेश चंद थपलियाल फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर भर में देर रात तक बदमाशों की तलाश की। मगर कोई हाथ नहीं लगा।