
पधर (मंडी)। द्रंग विकास खंड की लगभग 25 पंचायतों में रविवार को बुलाई गई ग्राम सभा में कोरम पूरा हो गया। जिन पंचायतों में कोरम पूरा हुआ, वहां आईआरडीपी और पीडीएस परिवारों की छंटनी प्रक्रिया को लेकर खूब गहमा गहमी हुई। इन पंचायतों में इस मुद्दे पर आम मत से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। कोरम पूरा होने की सूरत में बैठक की कार्यवाही में गत बैठक की पुष्टि और आय व्यय का व्यौरा सभा के पटल पर रखा गया। आईआरडीपी व पीडीएस परिवारों की छंटनी प्रक्रिया के मुद्दे को सबसे अंत में बैठक में रखा गया। जैसे ही पंचायतों में सभापति द्वारा इस मुद्दे को चरचा के लिए लाया गया तो लोग आईआरडीपी, पीडीएस छंटनी पर हो हल्ला करने लगे। कई पंचायतों में तर्क दिया गया कि जिन लोगों ने आईआरडीपी के तहत सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान का फायदा उठा लिया है, उन्हें आईआरडीपी से काट दिया जाए। इस मुद्दे पर आईआरडीपी से जुड़े परिवार के सदस्य खूब हल्ला करने लगे। कई परिवारों का तर्क था कि उनके पास रहने को मकान नहीं है। वह लंबे समय से गृह निर्माण को लेकर पंचायतों के पास आवेदन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। अधिकांश पंचायतों में इस छंटनी मुद्दे पर लोगों के बीच कोई आम सहमति नहीं बन पाई। कुफरी पंचायत में लोगों ने सरकार से नए सिरे से आईआरडीपी चयन करने की मांग की है। इस बात की पुष्टि पंचायत उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने की। उधर, विकास खंड अधिकारी पधर आरके शर्मा ने बताया कि खंड की 40 पंचायतों में से लगभग 20 से अधिक पंचायतों में कोरम पूरा हो गया। शेष पंचायतों में 21 अपेैल को दोबारा ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई। खंड विकास कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बरोट, भड़वाहण, कुफरी, बथेरी, सनवाड़, धमच्चयाण, बल्हटिक्कर, कधार, रोपा पधर, निचला गरोड़ू, चुक्कू, जिल्हण, बरधान, गवाली, सियुन, कथोग, लपास, जिम्मजिमा, गुम्मा, पंचायतों में कोरम पूरा हुआ। इस बात की पुष्टि खंड विकास अधिकारी आरके शर्मा ने की।