
उरला (मंडी)। लगभग दो माह से भी ज्यादा समय से चल रहे सूखे के बाद इंद्र देवता आखिर मंगलवार को किसानों के लिए मेहरबान हुए। लंबे अंतराल बाद हुई रिमझिम बारिश से क्षेत्र के लोगों को खासी राहत मिली है। किसान गंदम बिजाई के लिए अभी पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। दिन भर जारी रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। चौहारघाटी के ऊंचाई वाले जोतों में बारिश के साथ साथ दिन भर बर्फ के फाहे भी गिरते रहे। समूचा क्षेत्र पूरी तरह ठंड की चपेट में आ गया है।
चौहारघाटी घाटी के मंगलवार को निचले क्षेत्र बिंचकैंप, सरतवाज, देवीदढ़ और चैनापास और बरोट में भी ताजा हिमपात हुआ। भारी ठंड के कारण लोग ज्यादा समय तक अपने अपने घरों में ही दुबके रहे। वहीं सरकारी कर्मचारी और स्कूली विद्यार्थी गर्म कपड़े पहनकर शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में पहुंचे। ऐसे में ठंड से बचने के लिए दिन भर हीटर आदि का प्रयोग अधिकांश कार्यालयों में किया गया। किसानों में मखौली राम, पूरन चंद, राम सिंह, रोशन लाल, खेम सिंह, मोहन सिंह, भादर सिंह, शेर सिंह, गोपाल सिंह आदि का कहना है कि मौसम का मिजाज देखते हुए अभी बारिश होने का खासे आसार हैं। किसान लोग अब गंदम बिजाई की तैयारी करने लगे हैं।