पदमावती नर्सिंग कालेज ने निकाली रैली

नाहन (सिरमौर)। माता पदमावती नर्सिंग कालेज नाहन की छात्राओं ने रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में शहर में रैली निकाली। रैली सुबह 10 बजे क्षेत्रीय अस्पताल नाहन से रवाना होते हुए नाहन बस स्टैंड पहुंची। रैली का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर प्रियातु मंडल ने किया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूक करना था। रैली के माध्यम से छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया कि उच्च रक्तचाप से हृदयघात, मस्तिष्क आघात व गुर्दे की कार्य क्षमता कम होने जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचना चाहिए। शरीर का भार आदर्श रखना चाहिए। नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। भोजन में नमक व वसा की मात्रा कम रखनी चाहिए। साथ ही नियमित व्यायाम व संतुलित आहार लेना चाहिए।
इस मौके पर माता पदमावती नर्सिंग कालेज के चेयरमैन सचिन जैन व अनिल कुमार जैन, प्रिंसिपल विजय कुमार गौतम, वाइस प्रिंसिपल रिजी, एरिया मैनेजर संजय, एसएमओ डॉ. डीडी शर्मा सहित जोनल अस्पताल के चिकित्सक, कालेज सलाहकार समिति के सदस्य व कालेज की छात्राएं उपस्थित थीं।

Related posts