
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी (एमआई) ने पत्रकारों और स्तंभकारों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान छेड़ रखा है। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ के अनुसार एमआई से जुड़े लोग पत्रकारों एवं स्तंभकारों के घरों तक जाकर उनके बारे में विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। उनके धर्म, पासपोर्ट और बैंक खातों की जानकारी एकत्र की जा रही है।
अखबार का कहना है कि इसके लिए खुफिया एजेंसी ने दो पृष्ठ का फार्म बनाया है जिस पर पत्रकारों के बारे में जानकारी लिखी जा रही है। इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडिया जगत के करीब 100 लोगों की सूची है जिनके बारे में जानकारी ली जा रही है। ‘द न्यूज’ की संवाददाता मारियाना बाबर का कहना है कि उनसे कल दो ‘भ्रद’ अधिकारियों ने संपर्क किया था जिन्होंने खुद को एमआई से जुड़े बताया और कहा कि वे लोग उनके घर कई बार गए, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।