
ऊना। बसाल इलाके में एक शराबी पति ने नशे में धुत्त होकर पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों से मारपीट करने का पर पीड़ित पत्नी को इंसाफ मांगने ऊना थाने पहुंचना पड़ गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार देर सायं बसाल में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त होकर अपने घर पहुंचा। जहां उसने हुड़दंग मचाना आरंभ कर दिया। पत्नी के बार-बार रोकने के बावजूद वह नहीं माना और उसी के साथ मारपीट पर उतारु हो गया। शराबी पति के हाथों पत्नी को पिटते देख परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे बचाने के प्रयास किया, लेकिन वह उनके साथ भी मारपीट पर उतारु हो गया। इस पर पीड़िता को थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवा दी। एसएचओ सदर आरआर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराबी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि उसे हिरासत में ले लिया है।