
बैजनाथ (कांगड़ा)। कांगड़ा और मंडी जिला की सीमा पर स्थित सुनपुर गांव में हुए घिरथोली निवासी जीवन लाल उर्फ जीवो के हत्याकांड के मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश पूरी कर ली है। पुलिस के अनुसार पति व पत्नी का आए दिन होने वाला आपसी झगड़ा और पत्नी के बाहरी व्यक्ति विनोद कमार के साथ अवैध संबंध इस हत्याकांड के मुख्य कारण रहे हैं।
शनिवार को मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो हुई और मामले में मृतक की पत्नी कृष्णा देवी सहित दो अन्य लोग विनोद कुमार और मुकेश ही शामिल रहे हैं। शनिवार को मामले की जांच कर रहे जोगिंद्रनगर थाना प्रभारी अमर सिंह की अगुवाई में पुलिस दल ने रिमांड पर चल रहे आटो चालक विनोद कुमार के साथ घिरथोली गांव और बाग पंचायत के तहत आने वाले समीपवर्ती जंगल का दौरा किया। इस दौरान लाश को ले जाने के तरीके व रास्ते का पता लगाया। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक की पत्नी कृष्णा देवी ने घटना की रात को हमाम दस्ते से जीवो की हत्या कर दी और सुबह करीब पांच बजे विनोद कुमार अकेले लाश को समीपवर्ती जंगल में ले गया। पुलिस के अनुसार मामले में पत्नी कृष्णा देवी सहित आटो चालक विनोद कुमार और उसका साथी मुकेश ही शामिल रहे हैं। गौरतलब है कि तीनाें आरोपियों का 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड चल रहा है। अब 10 दिसंबर को आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की उम्मीद है। थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि पुलिस ने विनोद कुमार की निशानदेही पर घटनास्थल का दौरा कर मामले में साक्ष्य जुटाए हैं।