पति को खिलाती थी नींद की गोलियां प्रेमी संग हुई फुर्र

अलीगढ़। शादी के 10 साल बाद महिला अपने पति और बच्चाें को छोड़कर प्रेमी संग रहने लगी। महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस अफसराें को प्रार्थना पत्र
दे दिया। मामला परिवार
परामर्श पहुंचा तो पता चला कि महिला अपने पति को नींद की गोलियां देती थी।
दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी नगमा की करीब 10-12 साल पूर्व रसलगंज इलाके के सलमान (सभी काल्पनिक नाम) से हुई थी, सलमान पर तीन बच्चे भी हैं। नगमा एक स्कूल में काम करती है। नगमा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस अफसराें ने यह मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। महिला ने अपने बयानाें पर पति पर अन्य औरत के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की। पति ने बयानाें में कहा कि बच्चाें को पढ़ाने वाले युवक से उसकी बीवी के संबंध में हो गए।
युवक उसके पीछे कई-कई घंटे घर पर रुकता था। गत 25 दिसंबर को उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई। महिला की मां ने कहा कि उसके दामाद पर लगाए आरोप
झूठे हैं, उसकी बेटी ही गलत है। बच्चाें ने बताया कि उसकी मां चुपके से रात में पिता को नींद की गोली देती थी।

Related posts