पटेल सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन का खिताब

ज्यूरी (शिमला)। सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्यूरी में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में कर्नल जयंत भामरे बीआरटीएफ ज्यूरी बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए।
मुख्य अतिथि ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम पर बल दिया। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें किन्नौरी नृत्य मुख्य आकर्षण रहा। प्रधानाचार्य पूनम कपूर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन की ओर से शिक्षा, खेल समेत अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इनमें नीमा तामंग, दीपिका, काजल कुमारी, रेणुका रोच, ओम प्रकाश, रिचा देवी, अंकू सेवगी, अंजना, सुरेखा, मोनिका, घनश्याम, विशाल नेगी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पटेल सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम में अजीत कुमार, विजय राज, उपप्रधान ज्यूरी राजकांता, एसएमसी कमेटी से मधु ठाकुर, डा. राजन नेगी, ज्यूरी स्टेट बैंक की प्रबंधक त्रिवेणी शुक्ला, पूर्व पीटीए प्रधान सुदर्शन सहगल, ललित जिस्टू, संगीता सूद, सुनीता नेगी, गुरुदेव मेहता आदि मौजूद थे।

Related posts