पंजाब की तर्ज पर मांगी पेंशन-भत्ते

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने पैंसठ वर्ष की आयु पार कर चुके पेंशनरों को पंजाब राज्य के आधार पर पेंशन बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया गया। प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सदर खंड बिलासपुर की बैठक विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश एसोसिएशन के प्रधान दौलत राम चौहान ने की। बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेके नड्डा ने विशेष रूप से शिरकत की।
उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याएं लंबित पड़ी हुई हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि संयुक्त सलाहकार समिति का गठन, सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों के कल्याण के लिए कल्याण एवं पुनर्वास के कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। इसके अलावा 65, 70, 75 वर्ष की आयु पार करने पर पंजाब राज्य की तर्ज पर पेंशन वृद्घि, स्थायी चिकित्सा भत्ता अढ़ाई सौ रुपये से बढ़ाकर पांच सौ रुपये किया जाए। भ्रमण के लिए एक मास की अतिरिक्त पेंशन, सरकारी कार्यक्रमों में पेंशनरों को अलग से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाए। शिकायत निवारण समितियों में पेंशनर प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। करूणामूल आधार पर नियुक्त किए गए फैमिली पेंशनरों को महंगाई भत्ता उनकी मूल पेंशन पर दिया जाए। चंडीगढ़, दिल्ली में हिमाचल भवन में सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर ठहरने की व्यवस्था की जाए। बैठक में ओम प्रकाश गर्ग, ओम प्रकाश मेहता, नंदलाल राही, महेंद्र बख्शी, राधे श्याम, किरपा राम ठाकुर, सदाराम कौंडल, प्रेमलाल, दीनानाथ शर्मा, श्याम सिंह, श्याम लाल शास्त्री सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts