
कुल्लू। पेंशनर कल्याण संघ कुल्लू खंड के पेंशनरों की मासिक बैठक में पंजाब की तर्ज पर सभी वित्तीय लाभ देने की मांग की गई। टीचर होम सरवरी कुल्लू में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रधान केएल सूद ने की। बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों और सदस्यता अभियान के बारे में भी चर्चा की गई।
पेंशनरों ने सरकार से पंजाब की तर्ज पर पेंशनरों को सभी लाभ देने, एचआरटीसी पेंशनरों की डीए की लंबित किस्तें शीघ्र जारी करने और करुणामूलक आधार पर आश्रितों को नौकरी देने के लिए आय में छूट देने का आग्रह किया। सरवरी बाजार में गिरे मलबे को उठाने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए। इसके अलावा बैठक में सभी पेंशनरों से अपना सदस्यता शुल्क समय पर जमा करवाने की अपील की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ का प्रतिनिधिमंडल कुल्लू आगमन पर मुख्यमंत्री वीरभद्र को सम्मानित करेगा। साथ ही उन्हें अपनी लंबित मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी सौपेंगा। बैठक में गत दिनों हुए पेंशनरों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। बैठक में पेंशनर संघ के प्रदेश महासचिव टीडी ठाकुर, प्रदेश सचिव अशोक शर्मा और जिला महासचिव प्रेम चंद आदि उपस्थित थे।