पंचायत घर में लगा ताले पर ताला

अक्षरेश शर्माकुनिहार (सोलन)। इलाके के एक पंचायत घर में अजब खेल चला हुआ है। यहां पंचायत घर में ताले पर ताला जड़ दिया है। पंचायत सचिव के संबंध में मिली शिकायतों की जांच करने के लिए 31 दिसंबर को पंचायत निरीक्षक पहुंचे, जबकि पंचायत सचिव ने पंचायत घर में ताला जड़ा और कहीं चला गया। इसके बाद 01 जनवरी को पंचायत सचिव नहीं पहुंचे। डीपीओ के आदेशानुसार पंचायत घर में पंचायत सचिव की तरफ से लगाए गए ताले पर ताला जड़ दिया गया है। शिकायतों की गहनता से जांच करने के लिए वीरवार को टीम ने पंचायत घर का दौरा करके अहम दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

यह थी शिकायतें
डीपीओ एमएस नेगी के मुताबिक मामला मनलोग पंचायत का है। सदस्यों ने शिकायत की थी कि बैठकों में पंचायत सचिव सदस्यों की हाजिरी तो रजिस्टर में भर लेता है, लेकिन कार्रवाई उनके सामने नहीं लिख जाती। 31 दिसंबर को पंचायत सचिव को निरीक्षण के बारे में सूचित किया गया। आरोप है कि इसी दिन पंचायत सचिव गायब हो गया। 01 दिसंबर को जब निरीक्षण के लिए अफसर पहुंचे तो ताला लटका दिखा। डीपीओ के निर्देशानुसार ताले पर ताला जड़ दिया गया।

सस्पेंड हो सकता है सचिव
इस संबंध में जिला पंचायत अधिकारी एमएस नेगी ने बताया कि मनलोग पंचायत में वीरवार को टीम भेजी गई है। पंचायत से संबंधित दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पंचायत सचिव 31 से ही गायब है। ताला शुक्रवार को खोल दिया जाएगा। अगर शिकायतें सही पाई गईं और रिकार्ड में अनियमितताएं निकलीं तो पंचायत सचिव सस्पेंड हो सकता है। विभाग कार्रवाई कर रहा है।

Related posts