
शिमला। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार हो गई है। पर्यटन विकास निगम के अलावा निजी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने सैलानियों के स्वागत के लिए खास बंदोबस्त किए हैं। 31 दिसंबर की रात होटलों में शानदार आयोजनों की तैयारी है। स्पेशल कपल डांस कंपीटीशन से लेकर लजीज व्यंजनों से सैलानियों और स्थानीय लोगों को रिझाया जाएगा।
न्यू ईयर पर सैलानियों के मनोरंजन में लिए स्पेशल म्यूजिकल नाइट्स आयोजित करने की तैयारी है। एचपीटीडीसी के होटलों में पर्यटकों को हिमाचली और कश्मीरी व्यंजन परोसने की तैयारी है। निजी होटल संचालकों ने अपने होटलों को न्यू ईयर के लिए विशेष तौर पर सजाना शुरू कर दिया है। रंग बिरंगी लाइट्स से होटलों को दुल्हनों की तरह सजाया संवारा जा रहा है। शहर के रेस्टोरेंट संचालक भी न्यू ईयर के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। होटल व्यवसायी अश्वनी सूद ने बताया है कि क्रिसमस से शिमला में सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। न्यू ईयर को भी बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है। पर्यटन व्यवसायी अजीत ठाकुर का कहना है कि न्यू ईयर पर बर्फबारी होने की स्थिति में कारोबार में दुगनी तेजी आने की संभावना है।
तैयारियां कर ली हैं पूरी : रांगटा
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के डीजीएम सीएस रांगटा का कहना है कि एचपीटीडीसी के होटलों में न्यू ईयर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 31 दिसंबर को होटलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सैलानियों के लिए पूरे बंदोबस्त : कुकरेजा
होटलियर्स एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष हरनाम सिंह कुकरेजा ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शिमला पहुंच रहे सैलानियों की खातिरदारी के लिए होटल संचालकों ने इंतजाम पूरे कर लिए हैं। होटलों में सैलानियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।
रिट्स में स्पेशल कपल डांस कंपीटीशन
शहर के जाने माने डिस्कोथेक रिट्स में न्यू ईयर पर स्पेशल कपल डांस कंपीटीशन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में सैलानी जोेड़ों के बीच डांस कंपीटीशन होगा। रिट्स के संचालक रमन मित्तल ने बताया कि पर्यटकों को रिट्स में लजीज व्यंजन भी परोसे जाएंगे।