न्यूनतम पारा लुढ़का, ठंड बढ़ी

शिमला : प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा शून्य डिग्री के आसपास और इससे नीचे चल रहा है। बुधवार को केलांग में सबसे कम तापमान शून्य से नीचे 9.3 डिग्री रिकार्ड किया गया और कल्पा में शून्य से नीचे 1.6 डिग्री तथा मनु की नगरी और कुल्लू जिला के मुख्य पर्यटन स्थल मनाली में शून्य से नीचे 2 डिग्री पहुंच गया है। इसके अलावा सोलन में 0.8, भुंतर 0.2, सुंदरनगर 1, ऊना 2, नाहन 3.6, मंडी और पालमपुर में 4.5 और 4.6, धर्मशाला 8 और शिमला में 5.3 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।

अधिकतम तापमान शिमला में 15.7 डिग्री, सुन्दरनगर 20.7, भुंतर 18.6, कल्पा 09.2, धर्मशाला 16.8, ऊना 10.2, नाहन 11.3 और सोलन में सबसे अधिक 21.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर और चम्बा जिले के पांगी और भरमौर में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 10 से 15 डिग्री तक पहुंच गया है।

ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, वहीं देखा जाए तो प्रदेश के अधिकांश भाग में बुधवार को दिन भर हल्के बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं। राजधानी शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज की सुबह हल्के बादलों के साथ हुई और दिनभर ठंडी बर्फानी हवाएं चलती रहीं जिससे धूप भी ठंडी महसूस हो
रही थी।

Related posts