न्यूज चैनल्स में नौकरी दिलाएगा राजनीतिक शास्त्र!

शिमला। राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा में इतिहास और राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘केरियर में छात्रों के रोजगार की संभावना’ विषय पर सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के लगभग 300 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य विमल प्रवीण महाजन ने किया। इतिहास विभाग के अध्यक्ष लोकेंद्र ठाकुर ने छात्रों को इतिहास विषय में रोजगार के अवसर पर बताया। उन्होंने कहा कि आज के युग में लगभग सभी सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में साक्षात्कार एवं लेखा परीक्षा के लिए इतिहास की जानकारी होना जरूरी है। वहीं राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष सुनील चौहान ने कहा कि छात्रों को राजनीतिक शास्त्र का अध्ययन सूक्ष्मतम ढंग से करना चाहिए, चूंकि वे केंद्रीय सेवाओं, राज्य सेवाओं के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ न्यूज चैनल राजनीति शास्त्र की पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को रोजगार में प्राथमिकता देते हैं। इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय संगठनों यूएनओ, यूनेस्को, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी में भी रोजगार पा सकते हैं। इस अवसर पर कुलदीप, बलवीर, सुभाष, दिनेश, विजय आदि छात्रों ने विभिन्न प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि विमल प्रवीण महाजन ने छात्रों को विभाग अध्यक्षों द्वारा दी गई जानकारी पर अमल करने को कहा तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related posts

Leave a Comment