नूरपुर में 250 टेलीफोन डेड

नूरपुर (कांगड़ा)। शहर नूरपुर के मध्य स्थित डूंगा बाजार में शातिर चोर टेलीफोन केबल उड़ा ले गए हैं। इससे मंगलवार सुबह लगभग 250 लैंडलाइन फोन ने काम करना बंद कर दिया। इसके अलावा शहर में इंटरनेट और फैक्स सेवाएं भी बंद हो गई हैं।
टेलीफोन लाइनें कटने से मुख्य रूप से शहर के वार्ड नंबर 1, 2, 3 व 4 मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं। वहीं साइबर कैफे, टूअर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों तथा बुकिंग एजेंसियों समेत अन्य प्राइवेट संस्थान का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। चोरी की सूचना मिलते ही बीएसएनएल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने पाया कि डूंगा बाजार में बिछाई गई टेलीफोन केबल कुछ अज्ञात तत्वों ने उखाड़ ली है। इस कारण नूरपुर शहर के 250 के लगभग फोन खामोश हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे संबंधित विभाग के जेटीओ सोमनाथ मिश्रा ने बताया कि स्थिति का जायजा लेकर इस चोरी के संदर्भ में शिकायत नूरपुर पुलिस थाने में कर दी गई है। जेटीओ सोमनाथ मिश्रा के अनुसार नूरपुर शहर के डूंगा बाजार में 200 पेयर की 3.5 मीटर केबल तथा 100 पेयर की 12 मीटर केबल अज्ञात शरारती तत्वों ने उखाड़ ली। इस कारण लगभग 250 फोन डेड हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। वहीं डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू है।

Related posts