
हरियाणा एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद इकाई ने शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक चली।
अंजलि कॉलोनी में छापेमारी
पुलिस ने शहर की अंजलि कॉलोनी में एक प्लॉट में खड़े महाराष्ट्र और राजस्थान नंबर के कैंटरों तथा एक पिकअप वाहन से 960 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। इस मामले में पंजाब के तलवंडी राणा निवासी विरेंद्र को संदिग्ध बताया जा रहा है। विरेंद्र वाहनों की खरीद-फरोख्त का काम करता है और पिछले करीब पांच सालों से अंजलि कॉलोनी में उसका मकान भी है। पुलिस ने कैंटरों से डोडा पोस्त से भरे बैग जब्त कर उनकी तौल की।