
चंबा। साक्षर प्रेरक संघ की बैठक अलग-अलग मुद्दों के साथ वेतन न मिलने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड चंबा के प्रधान आयूब खान ने की। उन्होंने कहा कि प्रेरकों को 11 माह से वेतन नहीं मिला है। इस वजह से उन्हें अपने घर का खर्चा चलाने में परेशानी पेश आ रही है। 11 माह से प्रेरक अपने खर्चा पर ही नवसाक्षरों को पढ़ा रहे हैं। बार-बार वेतन अदायगी की मांग करने पर भी उन्हें वेतन नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रेरक संघ ने जब इस बार में जिला साक्षरता समिति के कार्यालय में संपर्क किया तो ऐसे में निदेशक राज्य संसाधन केंद्र शिमला ओपी भूरेटा से बात हुई। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर तक सभी प्रेरकाें को वेतन की अदायगी कर दी जाएगी। प्रेरकों ने निर्णय लिया कि यदि 10 दिसंबर तक वेतन की अदायगी नहीं होती है तो प्रेरक किसी भी तरह के कार्यालय के काम में भाग नहीं लेंगे। बैठक में रवि कुमार, सुरेश कुमार, डिंपल, अनूप कुमार, मीनाक्षी, रीना देवी, विनोद कुमार, सुषमा देवी, कमल कुमार, काका राम, मान सिंह, राधा, पूजा, पदमा, सुषमा, मीनाक्षी, रीना देवी, उमा, नरेश, हरीश, राजेंद्र, वंदना, राकेश, पूनम, नविता, शीला, कनिका, भावना, उमा देवी, निशा और चंद्रेश ने भाग लिया।