नहीं रहा रोमांस का जादूगर

हिंदी फिल्मों के इतिहास में कामयाबी की सबसे ज्यादा धूम मचाने वाला निर्देशक दबे पांव चला गया। जबकि दर्शक उनकी फिल्म ‘जब तक है जान’ का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। बीते पांच दशक से युवा पीढ़ियों को रोमांस के नए अंदाज सिखाने वाले यश चोपड़ा का लीलावती अस्पताल में निधन हुआ। वह 80 वर्ष के थे।


डेंगू के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें 14 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि वे आईसीयू में थे। बीच में ऐसा लगा था कि उनका स्वास्थ सुधर रहा है, लेकिन रविवार को उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

Related posts

Leave a Comment