‘नरेंद्र मोदी के आगे आने से कांग्रेस को लाभ’

‘नरेंद्र मोदी के आगे आने से कांग्रेस को लाभ’

पानीपत: नरेंद्र मोदी के भाजपा चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को लाभ होगा। जो नेता अपने वरिष्ठ नेता को पीछे धकेल सकता है, वह दूसरी पार्टी के नेताओं के साथ कैसा व्यवहार करेगा, यह एन.डी.ए. के नेताओं को पता चल गया है। राहुल गांधी के एजैंडे से कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी। यह बात वस्त्र मंत्रालय समिति के सदस्य व कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य हारूण रशीद ने ग्रामीण हलका पानीपत के प्रधान दीपक खटकड़ के निवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत में कही।

इस मौके पर उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मंत्री डा.युनूस चौधरी, बिजेंद्र पूनिया, बी.एस.फोर, उग्राखेड़ी के पूर्व सरपंच ङ्क्षबटू मलिक, जिला पार्षद धर्मेंद्र अहलावत, पत्थरगढ़ के सरपंच अमजद मजीदी, बिलाल चौधरी आदि मौजूद थे। कांग्रेस नेता हारूण रसीद ने कहा कि राहुल गांधी के सामने नरेंद्र मोदी को उतारने से कांग्रेस पार्टी को लाभ होगा तथा 2014 में कांग्रेस नेतृत्व में सरकार बनेगी। गुजरात की दहशत को आज तक देश के लोग नहीं भुला पाए हैं।

उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय को कांग्रेस के साथ जोडने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व अन्य कई राज्यों में दौरे किए गए हैं। जांच में पाया गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के बहुत से लोगों को गलत धाराओं मे जेलों में डाला गया है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों की जांच कर निर्दोष लोगों को छुड़वाया जाएगा। हरियाणा में भी अल्पसंख्यक समुदाय का सम्मेलन आयोजित करवाया जाएगा जिसमें राहुल गांधी मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस के सांसदों की संख्या बढ़ेगी तथा केंद्र में सरकार बनेगी, नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पुराने ट्रैक्टर की तरह है। वहीं राहुल गांधी नई सोच व नए विचारों के नेता हैं जो देश को समान विकास व समान विचार से आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार तीसरी बार रिपिट होगी क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लोग पसंद कर रहे हैं। आपसी गुटबाजी बढ़ाने वाले नेताओं पर आलाकमान लगाम लगाने का काम कर रहा है।

Related posts