नयानदेवी मंदिर से सोने का छत्र गायब, बारीदार से मिला

बिलासपुर : शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी मंदिर में वीरवार शाम किसी भक्त द्वारा मां को चढ़ाया गया सोने का छत्र गायब हो गया जो बाद में बरामद भी हो गया। संदेहास्पद परिस्थितियों में घटित हुए इस घटनाक्रम से मंदिर प्रशासन व पुजारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं नयनादेवी में चर्चाओं का बाजार गर्म है। छत्र गायब होने व मिलने के घटनाक्रम में पुजारी वर्ग व मंदिर न्यास के कर्मचारियों के बीच जंग छिड़ गई है, वहीं मंदिर न्यास प्रशासन की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई है।

जानकारी के अनुसार वीरवार शाम मंदिर में पूरे दिन में जमा हुए चढ़ावे को माल खाने में जमा किया जाने लगा तो चढ़ावे में जमा सोने का छत्र गायब पाया गया जबकि गणना के समय वह रजिस्टर में दर्ज किया गया था। तलाश करने पर सोने का छत्र एक बारीदार के पास मिला। वहां तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी तथा मंदिर न्यास प्रशासन को भी सूचित किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताते चलें कि कुछ समय पहले प्रदेश के अन्य शक्तीपीठ पर मां के नयन और मुकुट गायब होने की खबरें भी सुर्खियों में रही थीं।
सोलन के दुर्गा मंदिर से भी 25 नवम्बर को चांदी का छत्र चोरी हुआ था जो बाद में मंदिर से कुछ ही दूरी पर बरामद कर लिया गया था।

सीसीटीवी में रिकार्ड हुई घटना
छत्र गायब होने का पूरा मामला मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी आ गया है। करीब 1 ग्राम सोने के इस छत्र की कीमत 2-3 हजार रुपए के बीच बताई जा रही है, ऐसे में छत्र को अगर किसी ने चुराना ही होता तो चढ़ावे की गणना होने से पहले ऐसा किया जा सकता था। जब सोने का छत्र बरामद हो गया तो उसके बाद कर्मचारियों द्वारा इसके गायब होने की सूचना पुलिस थाने में देना कई सवाल उठा रहा है।

मेरे ध्यान में मामला आया है जिसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो फुटेज को देखा जा रहा है। मामला मंदिर से जुड़ा होने के कारण गंभीर है तथा मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रितेष चौहान, मंदिर न्यास चेयरमैन एवं उपायुक्त बिलासपुर

Related posts