
सुजानपुर (हमीरपुर)। सुजानपुर को नगर परिषद बनाए जाने को लेकर भले ही नगर पंचायत वासियों ने स्वागत किया हो लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने को लेकर विरोध के स्वर उठना भी शुरू हो गए हैं।
नपं क्षेत्र के साथ लगती ग्राम पंचायत डेरा ने नगर परिषद में शामिल होने से इंकार कर दिया है। ग्राम पंचायत ने बैठक कर नप क्षेत्र में शामिल न किए जाने का प्रस्ताव पारित किया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किए जाने पर विरोध जताया। ग्राम पंचायत डेरा की बैठक प्रधान राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों ने नगर परिषद सुजानपुर में मिलने से इंकार कर दिया है। पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त हमीरपुर को भेज दिया है।
पंचायत प्रधान ने बताया कि सुजानपुर को नगर परिषद बनाने को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि पंचायत के भाग को परिषद में शामिल न किया जाए। ग्रामीण नगर परिषद में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया है लेकिन पंचायत वासी शामिल होने से मना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रस्ताव में नप में शामिल न किए जाने की मांग की। बैठक में ग्राम पंचायत डेरा के उपप्रधान अश्वनी, वार्ड सदस्य निमो देवी, रणजीत, उर्मिल देवी, शशीपाल, लता, त्रिलोक, रघुवीर, रोशन लाल, बांकाराम, शक्ति चंद, त्रिलोक, प्रीतम सहित अन्य मौजूद रहे।