नई कंपनी को नहीं मिलेगा बिजली वितरण का मौका

नई दिल्ली। दिल्ली के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को वर्ष-2027 तक बीएसईएस की राजधानी व यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) पर ही निर्भर रहना होगा। प्रधान ऊर्जा सचिव ने स्पष्ट कर दिया कि वर्ष-2027 तक दिल्ली में किसी भी नई कंपनी को बिजली वितरण का मौका नहीं दिया जाएगा।
प्रधान ऊर्जा सचिव ने लाखों बिजली उपभोक्ताओं की ओर से की जा रही दिल्ली में नई बिजली कंपनी को आमंत्रित करने की मांग को भी खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि तीनों कंपनियों को वर्ष-2002 में बिजली वितरण के लिए 25 साल का लाइसेंस सरकार की ओर से जारी किया गया था। ऐसी कोई स्थिति नहीं है, जिसके आधार पर नई बिजली कंपनी को मौका दिया जाए। प्रधान सचिव ने कहा कि यदि दिल्ली में बिजली आपूर्ति खराब हो जाए या कंपनी मनमानी पर उतारू हो जाए, तब नई कंपनी को लाइसेंस देने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं है। तीनों कंपनी अच्छा काम कर रही हैं।

Related posts