पिथौरागढ़। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में नंदा रातजात यात्रा रूट में जाने वाले रेस्क्यू प्रशिक्षण अभियान दल को अपर जिलाधिकारी बीएल राना ने राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया।
एडीएम ने कहा कि इस तरह के अभियानों से साहसिक गतिविधियों से जुड़े युवाओं को अनुभवों की प्राप्ति होती है, उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नंदा राजजात में रेस्क्यू प्रशिक्षण दल भेजने का दोहरा लाभ मिलेगा। युवाओं को सीखने को मिलेगा तो यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए युवाओं को शुभकामनाएं दी।
जिला साहसिक खेल अधिकारी राजेंद्र ऐरी ने बताया कि 30 सदस्यीय दल में तीन युवतियां शामिल हैं। यह दल शनिवार को जिला मुख्यालय से नंदा राजजात रूट के लिए कूच करेगा। दल का नेतृत्व पर्यटन विभाग के बलवंत सिंह कपकोटी कर रहे हैं। प्रशिक्षक के तौर पर अशोक भंडारी, किशोर बोहरा, राजेंद्र पुनेड़ा दल के साथ रहेंगे।