दो फर्मों ने छुपाया तीस करोड़ रुपये का कारोबार

हरिद्वार। खाद्य तेल का कारोबार करने वाली रुड़की और हरिद्वार की दो फर्मों ने सरकार से 30 करोड़ का कारोबार छुपाया है। चार महीने की जद्दोजहद के बाद वाणिज्य कर विभाग की विशेष शाखा कर चोरी पकड़ने में कामयाब हुई। दोनों कंपनियां पिछले वित्तीय वर्ष से खरीद और बिक्री कम दिखा रही थी। दोनों फर्मों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
बुधवार को वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त कमिश्नर पीबी मठपाल ने बताया कि रुड़की और हरिद्वार में खाद्य तेल का कारोबार करने वाली दो फर्मो की ओर से कर चोरी करने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। इसकी जांच हरिद्वार की विशेष शाखा के सहाब अली और सुरेश कुमार को सौंपी गई। चार महीने से कंपनी के कारोबार पर नजर रखी जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष के दस्तावेजों को भी खंगाला गया था। जांच के बाद दोनों फर्मों के तीस करोड़ के कारोबार की चोरी पकड़ी गई है। वित्तीय वर्ष 2012-13 और चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दरमियान दोनों फर्मो ने सरकार से करीब 30 करोड़ का कारोबार छुपाया है। कमिश्नर एसी राम ने बताया कि फर्मो पर पांच प्रतिशत के हिसाब से टैक्स वसूला जाएगा। दोनों को नोटिस जारी कर दिया गया है। सुनवाई के बाद फर्मोें पर जुर्माना ठोका जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी हरिद्वार और देहरादून में अपना कारोबार करती है। राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य इलाकों से तेल मंगाती थी। इनके पुराने रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

Related posts